बिहार बोर्ड का रिजल्ट :बेटियों ने मारी बाजी -आर्ट्स टॉपर बनी कुसुम तो साइंस की टॉपर कल्पना

City Post Live

आर्ट्स स्ट्रीम  में सिमुलतला आवासीय की कुसुम कुमारी ने टॉप किया है.बिहार की रहने वाली कल्पना कुमारी ने NEET 2018 में टॉप किया था.इसबार बिहार बोर्ड में साइंस स्ट्रीम में टॉपर 434 अंक लाकर बनी हैं.कॉमर्स में  दूसरे स्थान पर गया कॉलेज की माला कुमारी  और तीसरे स्थान पर मोहम्मद निषाद हैं. 

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2018 की इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इंटर की परीक्षा में 52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. साइंस में 44 जबकि आर्ट्स में 61 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम  में सिमुलतला आवासीय की कुसुम कुमारी ने टॉप किया है.बिहार की रहने वाली कल्पना कुमारी ने NEET 2018 में टॉप किया था.इसबार बिहार बोर्ड में साइंस स्ट्रीम में टॉपर 434 अंक लाकर बनी हैं.कॉमर्स में  दूसरे स्थान पर गया कॉलेज की माला कुमारी  और तीसरे स्थान पर मोहम्मद निषाद हैं.

कॉमर्स में  दूसरे स्थान पर गया कॉलेज की माला कुमारी  और तीसरे स्थान पर मोहम्मद निषाद हैं.बिहार बोर्ड के कॉमर्स स्ट्रीम में निधि सिन्हा टॉपर हैं. रुद्रेश राज वर्मा ने 420 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में तीसरे टॉपर बने हैं.साइंस स्ट्रीम में दूसरे टॉपर अभिनव आदर्श हैं.साइंस स्ट्रीम में टॉपर कल्पना कुमारी को 434 अंक मिले. बिहार बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में 61.32 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

इस बार परीक्षा में 12 लाख 60 हजार बच्चों ने फार्म भरा था जिसमें 11 लाख 93 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. पिछले साल की तुलना में इस बार के नतीजे अच्छे रहे हैं. साइंस के 44,आर्ट्स के 61 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं .बिहार में इस बार लगभग साढ़े 12 लाख परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी. बिहार में इंटर की परीक्षा को लेकर सरकार ने इस बार फूंक-फूंक कर कदम रखा है.पिछले साल की तुलना इस बार अच्छे नतीजे आने की घोषण पूर्व में ही बिहार के शिक्षा मंत्री ने की थी.

Share This Article