साउथ सुपरस्‍टॉर की फोटो को लेकर अभ्‍यर्थी का STET रिजल्‍ट रद्द कर सकता है बिहार बोर्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कई ऐसे बवाल हुए हैं, जिसे लेकर बिहार बोर्ड को शर्मिंदा होना पड़ा है. ताजा बवाल साउथ सुपरस्‍टॉर अनुपमा की फोटो को लेकर हुआ है. जिसके बाद विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर है. बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एसटीईटी के रिजल्‍ट में अभ्यर्थी ऋषिकेश की जगह साउथ की फिल्‍मों की सुपर स्‍टॉर अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर जारी कर दी गई थी. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लेकर समूचा विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर हो गया.

इसे लेकर अब बिहार बोर्ड की सफाई आई है. इस सफाई से लग रहा है कि इस पूरे प्रकरण की गाज अभ्‍यर्थी ऋषिकेश पर गिर सकती है. बोर्ड ने उसे ही जिम्मेदार ठहराया है. बिहार बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अभ्यर्थी को स्वयं परीक्षा फॉर्म भरना था. ऋषिकेश कुमार ने फॉर्म भरते समय अपने फोटो की जगह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री की फोटो अपलोड किया था। बोर्ड द्वारा त्रुटि सुधार का कई बार मौका भी दिया गया. लेकिन ऋषिकेश ने सुधार नहीं किया. अभ्यर्थी ने जानबूझ कर बोर्ड की छवि धूमिल की है. ऐेसे में बिहार बोर्ड द्वारा ऋषिकेश कुमार की एसटीईटी 2019 के अभ्यर्थित को रद्द किया जा सकता है. उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी है. 

Share This Article