आज से शुरू हो रही है बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आज से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा  से शुरू हो रही है. इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.. सबसे अधिक परीक्षार्थी गया, सारण, पूर्वी चंपारण और पटना जिले से हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अकेले पटना में 74 केंद्र बनाए गए हैं.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, इस बार बोर्ड परिक्षा के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. परीक्षार्थियों को जहां सेंटर पर जूता-मोज पहन कर जाने की इजाजत है वहीं परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को आधार कार्ड से भी एंट्री दी जाएगी. एडमिट कार्ड के फोटो में गलती होने पर फोटो लगी बैंक पास बुक से भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

 परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड की ओर से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कंट्रोल रूम का भी संचालन किया जाएगा. कंट्रोल रूम का नम्बर 0612/2230009 सार्वजनिक किया गया है.

मैट्रिक की परीक्षा में गया से 83 हजार 371, सारण से 81 हजार 155, पूर्वी चंपारण से 78 हजार 216 और पटना से 73 हजार 30 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है. बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र की अपेक्षा इस बार करीब 1 लाख अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है.

Share This Article