एक हफ्ते में है बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2023 को खत्म होने के बाद कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू होगी.बिहार बोर्ड ने परीक्षा 2023 का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है.बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया है .रिपोर्टिंग टाइम के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा.

बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. बिहार बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल की टाइमिंग का ख्याल रखते हुए समय से पहले अपने सेंटर पर पहुंचना होगा .बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. इस शिफ्ट में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

दूसरी शिफ्ट यानी दोपहर की शिफ्ट का पेपर 1.45 बजे शुरू होगा. इस शिफ्ट के स्टूडेंट्स को दोपहर में 1.15 बजे तक एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में समय से लेट पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी (Bihar Board Exam Timings). इसलिए सभी स्टूडेंट्स को अपनी शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम का खास तौर पर ख्याल रखना होगा. जाम व अन्य परेशानियों से बचने के लिए बेहतर रहेगा कि स्टूडेंट्स समय से घर से निकलें.

Share This Article