बिहार बोर्ड 10th के रिजल्ट में हो गया फिर से बदलाव ,जानिये क्या हुआ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : एकबार फिर बिहार बोर्ड के 10 वीं के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे छात्रों को थोडा और लम्बा  इंतज़ार करना पड़ेगा ..अब बिहार बोर्ड ने पहले से तय समय साढ़े ग्यारह बजे की जगह अब साढ़े चार बजे रिजल्ट जारी करेगा. यानी छात्रों को और कुछ घंटे इंतज़ार करना पड़ेगा.शिक्षा मंत्री ने सिटी पोस्ट लीव से खा कि रिजल्ट तैयार है लेकिन कुछ अपरिहार्य वजह से इसका समय बदलकर शाम में कर दिया गया है.मंत्री ने कहा कि इसबार तैयारी बहुत पुख्ता है और कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आयेगी .

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले 20 जून को ही आनेवाला था.लेकिन रिजल्ट निकल जाने से पहले ही परीक्षा की कापियों के गायब हो जाने के खुलासे के बाद रिजल्ट रोक दिया गया था. गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल से 42 हजार कॉपियां गायब हो गई थीं.अब ये कापियां कबाड़ की दुकान से सही सलामत बरामद कर ली गई हैं.अब रिजल्ट जारी करने में कोई व्यवधान नहीं है.

छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.वहां सबसे पहले छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रिजल्ट 2018 के लिए http://bsebssresult.com/bseb/ पर लॉगऑन करें .http://www.biharboardonline.in/ लॉगऑन लोग ओं करें या फिर http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर लॉगऑन करना होगा .फिर  Bihar 10th Result 2018 या BSEB Class 10 Matric Result 2018 के टैब पर क्लिक करना होगा .अब आपको Bihar Board Class 10 matric results 2018 सामने  दिखाई देगा. अब अपना रोल नंबर डालेगें तो आपका रिजल्ट आपके सामने होगा ..

Share This Article