चुनाव से पहले बिहार बीजेपी की नई टीम का एलान, 12 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के सियासी दल अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत कर लेना चाहते हैं इसलिए सांगठनिक बदलाव की खबरें लगातार आ रही है। बिहार बीजेपी ने भी सांगठनिक बदलाव किया है। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने आज अपनी नई टीम का एलान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुल 12 लोगों को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया जिसमें अजय निषाद ओम प्रकाश यादव राजेंद्र सिंह राजेंद्र गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, राधा मोहन शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, पिंकी कुशवाहा, नीतीश मिश्रा ,राजेश वर्मा, राजीव रंजन, बेबी कुमारी शामिल हैं.इसके साथ ही प्रदेश के संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी नागेंद्र जी को सौंपी गई है, जबकि प्रदेश संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो को बनाया गया है.
जबकि प्रदेश मंत्री के रूप में बीजेपी ने कुल 12 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है जिसमें रूपनारायण मेहता, अमृता भूषण, प्रवीण ताती, सिद्धार्थ शंभू , शंभू शरण, पटेल. बेबी चंकी, धर्मशिला गुप्ता, अजय यादव, सजल झा, पूनम शर्मा, शीला प्रजापति और संजीव छत्रीय शामिल किया गया है.बिहार बीजेपी का कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बनाया गया है जबकि सह कोषाध्यक्ष श्यामा सिंह को बनाया गया है.