सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड स्थित एनएच 57 पर बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं. जगह-जगह नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार विधानसभा में 23 मार्च को राजद विधायक पर लाठीचार्ज और मारपीट को लेकर आज बिहार बंद का ऐलान किया गया था, जिसके बाद आज पूरे राजद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को लोग एनएच 57 को जाम कर के प्रदर्शन किया.
राजद विधायक के साथ मारपीट करने के खिलाफ सड़क पर उतर चुका है और नेशनल हाईवे पर चादर बिछाकर बैठ गया. वहीं नीतीश कुमार के सरकार और पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर उतर कर प्रदर्शन किया. वहीं राजधानी में भी विपक्ष का जबरदस्त प्रदर्शन दिखने को मिला.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट