सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में हुए यौन शोषण की घटना के विरोध में वामदलों का आज बिहार बंद है. बिहार बंद का असर पूरे राज्य में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. आरा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा में बाद समर्थकों ने सुबह से ही ट्रेन रोक रखा है.सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित कर दिया है. हर जगह बाम दल के कार्यकर्त्ता सड़क पर लाल झंडे के साथ उतर चुके हैं. आरजेडी ने भी इसका समर्थन किया है.आरजेडी के कार्यकर्त्ता भी सड़क पर उतर चुके हैं.
बच्चियों के साथ बढ़ रही सामूहिक बलात्कार की घटना एवं महिलाओं कि सुरक्षा की मांग को लेकर राज्य व केन्द्र सरकार के नीतियों के खिलाफ बाम दलों का बिहार बंद काफी असरदार दिख रहा है. बम दलों के समर्थकों का कहना है कि दलितों और महादलितों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और मुख्यमंत्री द्वारा सुशासन का ढोंग किया जा रहा है .
बंद को सफल बनाने के लिए माकपा, भाकपा माले, भाकपा और आरजेडी के कार्यकर्त्ता दरभंगा में भी स्सदक पर उतर चुके हैं.मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह कांड, छपरा, गया, मुंगेर बलात्कार कांड और सूबे में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ हजारों कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर चुके हैं. राजधानी पटना में भी कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गए हैं. राजेंद्र नगर जंक्शन पर सैकड़ों बाम दल आरजेडी के कार्यकर्त्ता पहुँच चुके हैं.
बाम दलों के इस बिहार बंद को ध्यान में रखते हुए हर जगह भारी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात हैं.पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सम्पति को क्षति पहुँचानेवालों के साथ सख्ती के साथ निबटा जाएगा.राजधानी पटना में डाक बंगला चौराहे से लेकर पटना जंक्शन पर सैकड़ों पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.