बिहार उप-चुनाव का रुझान, जानिये कौन चल रहा आगे कौन पीछे?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 5 विधान सभा चुनाव के मतगणना का काम सुबह 8 बजे से चल रहा है. शुरुवाती रुझान के अनुसार किशनगंज विधान सभा सीट जहाँ सबसे ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत की थी, पीछे नजर आ रही है.यहाँ से बीजेपी के उम्मीदवार स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं. दरौंदा में कांटे की टक्कर दिख रही है.चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले बीजेपी ने व्यास सिंह को पार्टी से निकाल दिया था.लेकिन जो जानकारी है उसके अनुसार बीजेपी के पक्ष में वहां की लोकल बीजेपी यूनिट पूरी तरह से खड़ी रही.जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा कि पहले राउंड की गिनती में निर्दलीय व्यास सिंह आगे चल रहे हैं.बेलहर से रामदेव यादव आरजेडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू उम्मीदवार अरुण यादव आगे चल रहे हैं.भागलपुर नाथनगर से जेडीयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल आगे चल रहे हैं.पहले राउंड में वो आरजेडी पत्याशी रुबिया खातून से 1158 वोटों से आगे हैं.
समस्तीपुर लोक सभा सीट से एलजेपी के प्रत्याशी प्रिंस राज अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार राम से बहुत आगे चल रहे हैं.वैसे भी एक दिन पहले वीआइपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने ये साफ़ कर दिया था कि यहाँ से कांग्रेस की जीत संभव नहीं है.अभीतक बिहार विधान सभा की दो सीटों का रुझान सामने नहीं आया है.गौरतलब है कि आज हरियाणा और महाराष्ट्रा विधान सभा का रिजल्ट भी सामने आ रहा है. शुरुवाती रुझान के अनुसार हरियाणा में बीजेपी और विपक्ष के बीच कड़ी टक्कर है. यहाँ जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी विपक्ष से बहुत आगे नहीं है.महाराष्ट्र में बीजेपी शिव सेना गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.
Comments are closed.