उपचुनाव: सीटों पर दावेदारी को लेकर महागठबंधन में घमाशान
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में घमाशान शुरू है. खबर के अनुसार दिल्ली से आये कांग्रेस नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर एक लोक सभा सीट और तीन विधान सभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा पेश कर दिया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव एक भी सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
दरअसल, मांझी के दावे को लेकर विवाद पैदा हो गया है. जीतन राम मांझी नाथ नगर विधान सभा सीट की मांग पर अड़ गए हैं. कांग्रेस ये सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. तेजस्वी एक भी सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में महागठबंधन में घमशान तेज हो गया है. कांग्रेस के एक नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि तेजस्वी एक भी सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.इस नेता का कहना है कि जिस तरह से प्रियंका गांधी ने यूपी की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है उसी तर्ज पर बिहार में फैसला हो सकता है.
मांझी भी पीछे हटाने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि नाथनगर सीट पर हमारी तैयारी शुरू हो गई है. इस कड़ी में वो मंगलवार से नाथनगर में दौरा शुरू करेंगे.मांझी के मुताबिक वो मंगलवार को नाथनगर में 6 बैठकें करेंगे साथ ही जल्द वहां से उम्मीदवार की भी घोषणा करेंगे. नाथनगर सीट को लेकर मांझी ने कहा कि मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा से भी बात हुई है. मांझी ने बताया कि सीटों के बंटवारे को लेकर ही 24 सितंबर को महागठबंधन की बैठक होगी.मांझी ने साफ तौर पर कहा कि नाथनगर सीट को लेकर महागठबंधन को दे जानकारी दे दी गई है.