कल से बिहार विधानमंडल का सत्र, बजट के साथ सवर्ण आरक्षण बिल को मिलेगी मंजूरी

City Post Live

कल से बिहार विधानमंडल का सत्र, बजट के साथ सवर्ण आरक्षण बिल को मिलेगी मंजूरी

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है.इस बार का बजट सत्र दस दिनों का होगा. लोकसभा चुनाव की वजह से बजट सत्र को छोटा रखा गया है. बजट सत्र में नीतीश सरकार बिहार का बजट पेश करेगी.सरकार बजट के अलावा  कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित करवाएगी. लेकिन विपक्ष सरकार पर हमला करने की पूरी तैयारी में है.

लोकसभा चुनाव के पहले बिहार विधान सभा का बजट सत्र बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मार्च के शुरुआत में आचार संहिता लागू हो सकता है. इस वजह से बजट सत्र को छोटा रखा गया है. बजट सत्र में मंगलवार को सुशील मोदी बिहार का बजट पेश करेंगे. सत्र की शुरुआत में पहला दिन राज्यपाल सरकार की तरफ़ से अभिभाषन पढ़ेंगे.राज्यपाल विस्तारित भवन के सेंट्रल हौल में अभिभाषण पढ़ेंगे इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

 बजट सत्र को लेकर सत्ताधारी दल ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. बजट सत्र में बजट के साथ-साथ ग़रीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक भी सरकार पास कराएगी जिसे लेकर सत्ताधारी दल की नज़रें राजद के रूख पर रहेंगी. लेकिन विपक्ष ने सरकार को बजट सत्र में घेरने की पूरी कोशिश कर रखी है.कानून व्यवस्था से लेकर मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर विपज्श सरकार की घेराबंदी करेगा.

Share This Article