सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से सामने आ रही है. टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. बता दें कि, सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे. इस वक्त उनका शव कूपर अस्पताल में है और उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ल कल रात दवाई लेकर सोए थे लेकिन, वे आज सुबह उठे ही नहीं. सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी ख्याति हासिल की थी. वे एक जाने-माने मॉडल और एक्टर थे.
बता दें कि, 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था. हालांकि, उन्हें टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन, बालिका वधु की लीडिंग एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने भी कुछ साल पहले सुसाइड कर लिया था. इसके बाद वे लगातार आगे ही बढ़ते चले गए. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया था. उन्होंने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
वहीं, जब वे जाने-माने रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बने तब उन्हें बड़ी प्रसिद्धि मिली. उन्होंने सीजन 13 अपने नाम कर लिया था. इसके बाद वे लगातार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. उन्होंने कई अवार्ड शो भी जीता. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नज़र आए थे. उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शो को होस्ट भी किया था. बता दें कि, 2020 में ही बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका मिला था. वहीं, अब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद भी टीवी इंडस्ट्री को एक बार फिर से बड़ा झटका मिला है.