सिटी पोस्ट लाइव : त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही अब बाहर से अपने घर आने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत हो गई है. वैसे यात्री जो बिहार आना चाहते हैं उनके लिए बुरी खबर है. ट्रेनों की टिकटें वेटिंग लिस्ट की ऊँचाइयों को छू चुकी है. यही नहीं कुछ ट्रेनों में तो दिसंबर तक हाउसफुल है. मतलब घर आना चाहते हैं तो आपको टिकट नहीं मिलने वाली है.
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे रेल रूटों की ट्रेनों में कन्फर्म टिकटों का टोटा है. बुकिंग के हाल को इसी से समझा जा सकता है कि सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अगर आप स्लीपर में कन्फर्म टिकट चाह रहे हैं तो एक दिसम्बर से पहले नहीं मिलेगा. दशहरा से लेकर छठ के बाद तक इस ट्रेन में भारी वेटिंग है.