पटना में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा,ऑनलाइन होती थी कॉल गर्ल्स की बुकिंग
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पटना पुलिस ने शहर के एक्जीबिशन रोड से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में तीन दलालों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक ऑल्टो कार भी जब्त की है. गिरफ्तार लोगों मे एक सांवरमल बैरवा राजस्थान का है जबकि दिलीप और सुधीर पटना के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी एक पटना कॉल गर्ल्स के नाम से एक वेबसाइट चलाते थे. जहां से वह ग्राहकों से संपर्क करते थे. इस वेबसाइट पर एक मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किया गया था. बताया जा रहा है कि ग्राहकों के पास लड़कियों को भेजकर धंधा कराया जाता था. वहीं लड़कियों को सालाना पैकेज पर पश्चिम बंगाल से लाया गया था. लेकिन फ़िलहाल इस गिरोह का संचालक अमित और उसकी पत्नी दोनों फरार है. दोनों एक किराए के मकान में रहते थे. वहीं लड़किओं को साथ में रखा जाता था.
सूत्रों के अनुसार अमित और उसकी पत्नी मिलकर लड़कियों को बंगाल से लाती थी. वहीं दोनों वेबसाइट का संचालन भी करते थे. ग्राहक वेबसाइट पर दिए गए नंबर से दलालों से संपर्क करते थे. जिसके बाद लड़कियों का फोटो WhatsApp के माध्यम से भेजा जाता था. फिर लड़कियों को पटना के होटलों में भेजा जाता था. वहीं इस मामले में गांधी मैदान पुलिस का कहना है कि – सेक्स रैकेट में पूरा गिरोह लगा हुआ था. संचालक अमित और उसकी पत्नी सबों को मासिक तनख्वाह देती थी. हमलोग इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस इस गिरोह के संचालक और इससे जुड़े हुए लोगों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.”