सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जिलों की नदियों में उफान आ चूका था. कई नदियां अपने लाल निशान से ऊपर बह रही थी. जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोगों की परेशानियां बढ़ चुकी है. वे अपने घर को छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं. इस बीच अब राहत भरी खबर सामने आ रही है कि पटना-मुंगेर में अब गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है.
राजधानी पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव इलाकों में पानी घुस गया था. जिसके बाद शहरी इलाकों में भी पानी घुसने की आशंका जताई जा रही थी. इस बीच यह राहत भरी खबर सामने आ रही है. भागलपुर में अभी वैसे तो गंगा बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पटना में पुनपुन लाल निशान से नीचे आ गई है और सोन नदी भी तेजी से उतर रही है. पटना के दीघा घाट में बुधवार को गंगा 47 सेंटीमीटर नीचे उतर गई थी.
हालांकि, अभी भी बाढ़ का खतरा टला नहीं है क्योंकि अभी भी गांधी घाट पर गंगा 44 सेंटीमीटर नीचे उतरी है, लेकिन यहां यह खतरे के निशान से अब भी 102 सेंटीमीटर ऊपर ही बह रही है. मुंगेर में गंगा 11 सेंटीमीटर नीचे उतरकर खतरे के निशान से 71 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कहलगांव में खतरे के निशान से गंगा 154 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. खबर की माने तो, उत्तर बिहार की कोसी गंडक बागमती और कमला समेत नदियों में लगातार जलस्तर का उतार-चढ़ाव जारी है.