छपरा में टला बड़ा रेल हादसा, डिब्बा छोड़कर आगे निकली इंटरसिटी एक्सप्रेस

City Post Live - Desk

छपरा में टला बड़ा रेल हादसा, डिब्बा छोड़कर आगे निकली इंटरसिटी एक्सप्रेस

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के छपरा में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। रेल कर्मचारियों ने अगर सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था। मामला पूर्वोतर रेलव के छपरा-सीवान रेलखंड के टेक निवास स्टेशन से जुड़ा है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक टेकनिवास स्टेशन के पास छपरा से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को दो भागों में बंट गयी। ट्रेन के डिब्बे पीछे रह गये, जबकि इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया।

बता दें कि टेकनिवास स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। स्टेशन से ट्रेन जब गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के सभी डिब्बे पीछे छूट गये और इंजन आगे निकल गया। इंजन आगे आगे जा रहा था और सभी डिब्बे पीछे पीछे चल रहे थे। यह देख कर रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी।रेल कर्मचारियों ने तुरंत ही वाकी टाकी से गार्ड व ड्राइवर को इसकी सूचना दी जिसके बाद इंजन को और उसके पीछे भागे जा रहे डिब्बों को किसी तरह रुकवाया गया।

यह घटना देखकर यात्री भी आश्चर्य में पड़ गये और उन में अफरा-तफरी मच गयी। कुछ देर के बाद इंजन व डिब्बों को जोड़कर पुनः परिचालन बहाल किया गया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।इस तरह से रेल कर्मियों की तत्परता से एक और बड़ा हादसा टल गया। अगर समय पर रेलकर्मियों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो दो भाग में बंटे हुए ट्रेन के डिब्बे व इंजन आपस में टकरा जाते और इस तरह बड़ी दुर्घटना हो जाती ।

Share This Article