बिहार के 84 लाख किसानों के लिए बड़ी खबर,लाइफ सर्टिफिकेट करना होगा अपडेट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 84 लाख उन किसानों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अब हर वर्ष पेंशनधारियों की तरह लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करना होगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ संबंधित पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी भरना होगा. 31 मार्च तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर देनी होगी. अगर किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे तो उन्हें सम्मान निधि का भुगतान नहीं हो पाएगा.गौरतलब है कि घर बैठे उनके बैंक खाते में हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं. सरकार दो-दो हजार रुपए तीन किस्‍त में किसानों को खाते में भेजती है.

सरकार की इस नई व्यवस्था में जिन किसानों का मोबाइल फोन नंबर आधार से लिंक होगा घर से ही ई-केवाईसी कर सकते हैं. पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू करते ही उनके मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा. ओटीपी डालने के बाद किसान ईकेवाइसी के लिए जरूरी हर जानकारी पोर्टल पर खुद भर सकते हैं. लेकिन जिनका मोबाइल आधार से लिंक नहीं होगा उन्हें निकट के सुविधा केंद्र में जाना होगा. इसके लिए किसानों को 15 रुपये भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि बिहार में 84 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलती है. हर साल किसानों को दो-दो हजार रुपये के तीन किस्त में छह हजार रुपये दिए जाते हैं.

Share This Article