सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के रक्सौल जिले से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि भाजपा उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर पर छापेमारी के बाद 119 करोड़ का सोना बरामद किया है. यह छापेमारी नेपाल पुलिस ने बीरगंज में स्थित अशोक सिन्हा के भाई घर पर की है, जिसके बाद लगभग साढ़े 22 किलो का सोना बरामद किया गया है.
आपको बता दें की प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम क्लीयरेंस का काम करते हैं. प्रमोद सिन्हा ने हाल ही में जदयू का दमन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है और उन्हें रक्सौल से उम्मीदवार भी बनाया गया है. पुलिस अभी भी इस मामले में पूछताछ कर रही है और छानबीन में जुटी है.