केबीसी में अमिताभ बच्चन से हो गयी बड़ी गलती! अब गुस्से में है कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइवः भारत के सबसे मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति के दौरान शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन से एक गलती हो गयी है और अब इस गलती को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला किया है। अमिताभ बच्चन की इस गलती की वजह से अब कांग्रेस गुस्से में है। कथित रूप से शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट के चार विकल्पों महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, नरेन्द्र मोदी में सिर्फ नरेन्द्र मोदी का नाम लेते वक्त जी शब्द का प्रयोग किया। कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने अब इस पर नाराजगी जतायी है।
अभी #KBC देख रहा था,दुख हुआ जब @SrBachchan ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के चार विकल्पों महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद,नरेंद्र मोदी का नाम लेते समय सिर्फ नरेंद्र मोदी का नाम लेते समय 'जी' का प्रयोग किया। ऐसी अपेक्षा @SrBachchan से नही थी…
— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) October 29, 2019
उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है कि-‘अभी केबीसी देख रहा था, दुख हुआ जब अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट के चार विकल्पों महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, नरेन्द्र मोदी का नाम लेते समय सिर्फ नरेन्द्र मोदी का नाम लेते समय जी का प्रयोग किया। ऐसी अपेक्षा अमिताभ बच्चन से नहीं थी।