सिटी पोस्ट लाइव :RJD नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के सबसे करीबी रहे नेता को अपने साथ लाने में कामयाब हो गये हैं.खबर के अनुसार एक जमाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे बिहार के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अब तेजस्वी यादव के साथ जानेवाले हैं. सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ उनकी फाइनल बातचीत हो चुकी है. औपचारिक तौर पर RJD में उनकी इंट्री करीब एक महीने बाद होगी. 23 मार्च यानी लोहिया जयंती के दिन नीतीश कुमार को झटका देने की योजना तेजस्वी यादव ने बनाई है.
ये नेता कोई और नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव हैं.उनकी पार्टी सामाजिक जनता दल (डेमोक्रेटिक) का विलय 23 मार्च को लोहिया जयंती के मौके पर राजद के साथ होगा. इसकी घोषणा रविवार को देवेंद्र प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात के बाद की. उन्होंने कहा कि विलय की औपचारिकता पूरी की जा रही है. समाजवादी धारा के नेता देवेंद्र यादव इसके पहले वीपी सिंह एवं एचडी देवगौड़ा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व किया है. वह पहले भी बारी-बारी लालू यादव और नीतीश कुमार की पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं. एक बार उन्होंने अपने दल का विलय जदयू में किया था.
रविदास चेतना मंच संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती छह मार्च को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को एक एम स्टैंड रोड पटना में बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने की। संचालन पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने किया. रविदास चेतना मंच के अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन तेजस्वी यादव करेंगे. बैठक को विधायक सतीश दास, सूबेदार दास, राजेंद्र राम, लालबाबू राम, घनश्याम दास हंस, मिश्री राम, आरती देवी आदि ने किया.