रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना समेत कई जगहों के लिए ट्रेन चलाने का बड़ा फैसला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के इस काल के बीच त्यौहारों को देखते हुए घर घर आने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार समेत देशभर के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से सफर करने वाले रेल यात्रियों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विकल्प मिलेगा.

पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से 26 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी. इनमें से 13 जोड़ी ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे रेल के स्टेशनों से ही खुलेंगी और जाएंगी. रेलवे बोर्ड ने देशभर में पूजा के दौरान यात्रियों को  सहूलियत देने के लिए कुल 196 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा कर दी है.

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी. सभी ट्रेनें सुपर फास्ट की तरह चलेंगी. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र के अलावा गया, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल से देश के अलग-अलग शहरों के लिए चलेगी.

इसमें ट्रेनें रोजाना सप्ताह में दो दिन और साप्ताहिक रुप से चलेंगी. रेल मंत्रालय ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उसे पूरा करने के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है.

Share This Article