पीएम की हाई लेवल मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला, CBSE 10वीं की परीक्षा हुई रद्द

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पीएम नरेन्द्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, सीबीएसई की 10वीं कक्षा की 4 मई से शुरू होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षा को टाल दिया गया है. बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आज एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में शिक्षा मंत्री समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. वहीं इस मीटिंग में यह बड़ा फैसला लिया गया है.

यह भी बता दें कि, सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. बोर्ड की ओर से छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर्स दे दिए जाएंगे. अगर कोई छात्र या छात्रा अपने नंबर्स से खुश नहीं होगा, तो उसे बाद में एग्जाम देने का मौका मिलेगा. वहीं आदेश के मुताबिक 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और इसे लेकर बाद में फैसला लिया जायेगा. वहीं इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है.

बता दें कि, कोरोना अपना कहर हर जगह बरपा रहा है. वहीं इसका असर सीबीएसई के होने वाली परीक्षाओं पर भी पड़ा. नतीजन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दी गयी है तो वहीं 12वीं की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है. बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा पहले ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया जा चूका है.

 

Share This Article