सिटी पोस्ट लाइव: कल यानी 4 फरवरी को पटना हाईकोर्ट करीब 30 हजार शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला ले सकती है. बिहार में 30 हजार 20 शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन को लेकर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. खबर की माने तो, जुलाई 2019 में माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया आरंभ हुई थी.
नियुक्ति की कार्रवाई अंतिम चरण में थी कि इसको लेकर पटना हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर हुआ और नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई. वहीं कल शिक्षा विभाग का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय गुरुवार को कोर्ट से नियुक्ति की इजाजत देने का आग्रह करेगा. जिस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट के फैसले से करीब 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ़ होगा.