लालू के समधी का बड़ा दावा, इसबार NDA को मिलेगा यादवों का समर्थन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के समधी और हाल ही में जेडीयू (JDU) ज्वाइन करने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने यादवों के वोट बैंक को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. लालू के समधी और जेडीयू नेता चंद्रिका राय का दावा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार के यादवों का पूरा समर्थन लालू की पार्टी राजद और महागठबंधन की बजाय जेडीयू और एनडीए को जाएगा. चंद्रिका राय ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली का समर्थन हुए करते हुए कहा कि बिहार के चुनाव में इस बार यादवों का वोट एनडीए और बीजेपी समेत जेडीयू के खाते में जाएगा.

चंद्रिका राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए. चंद्रिका राय ने समस्तीपुर के हसनपुर सीट से तेजप्रताप यादव की दावेदारी पर कहा कि पहले तेजप्रताप यादव को घोषणा तो करने दीजिए. अगर ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ना चाहेंगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी.

चंद्रिका राय के इस बयान के ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय उनके ही खिलाफ बिहार के विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती हैं, हालांकि अभी पूरा मामला तेजप्रताप यादव के ऊपर निर्भर करता है, क्योंकि ऐसी चर्चा है कि वह इस बार वो अपनी सीट महुआ की बजाय समस्तीपुर जिले के हसनपुरा सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. तेजप्रताप ने सीट बदलने को लेकर अपने पिता और पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी रांची जाकर मुलाकात की थी.

Share This Article