सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ही होंगे। आज भाजपा के विधान मंडल दल की बैठक में इस पर मुहर लगाने की पूरी संभावना है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए पहली ईंट रखनेवाले कामेश्वर चौपाल को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा थी। वहीं कल बीजेपी के सीनियर लीडर और नीतीश सरकार में कृषि मंत्री रहे डॉ. प्रेम कुमार के नाम की भी चर्चा हुई थी।
इस बीच बीजेपी आलाकमान ने सुशील मोदी को दिल्ली तलब किया गया था। चर्चा थी कि सुशील कुमार मोदी को केन्द्र में कोई बड़ा जिम्मा सौंपा जा सकता है। हालांकि कुछ ही देर में बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार का डिप्टी सीएम कौन होगा।
अगर सुशील मोदी फिर से डिप्टी सीएम पद के लिए विधानमंडल दल के नेता चुने जाते हैं तो इस पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने का रिकॉर्ड उनके नाम होगा। सुशील मोदी नीतीश कुमार के सबसे विश्वास पात्र बीजेपी नेता के तौर पर हमेशा सबसे आगे नजर आते हैं।