सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पप्पू यादव की पार्टी ने बड़ा एलान कर दिया है. पप्पू यादव की पार्टी जाप कांग्रेस का उपचुनाव में पूरजोर समर्थन करेगी. इसी के साथ कांग्रेस के बिहार में अब और भी मजबूत होने के चर्चे शुरू हो गए हैं. खबर की माने तो, इस मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कहना है कि, कांग्रेस जहां कहीं भी प्रत्याशी उतारेगी जाप उसका समर्थन करेगी.
बता दें कि, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जाप सुप्रीमो की एक लेटर लिखा था. इस लेटर के जरिये मदन मोहन झा में उपचुनाव में दोनों सीटों के लिए पप्पू यादव से मदद की अपील की थी. जिसके बाद अब पप्पू यादव ने भी कांग्रेस की मदद करने करने के लिए हामी भर दी है. इसके साथ ही सियासत में अब फिर से उबाल आ गया है. लगातार गठबंधन के टूटने और कांग्रेस के जाप के साथ नजदीकियां बढ़ने की खबरें सामने आ रही है.
इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल, भक्त चरण दास ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सभी 40 सीटों पर अकेले ही लड़ने का एलान कर दिया है. भक्त चरण दास ने पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, हम जमकर चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राजद द्वारा गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने की बात को भी साझा किया.