बिहार में बुलडोजर से हुई बड़ी कार्रवाई, 96 मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर,पुलिस और लोगों के बीच हुआ हंगामा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के चकेयाज गांव में काफी दिनों से कृषि विभाग के खाली जमीनों पर , बाढ़ से पीड़ित 200 से अधिक परिवार अपना घर बना कर रहे थे, कृषि विभाग ने अपने विभागीय जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर अंचला अधिकारी को आवेदन दिया था जमीन खाली कराने के लिए, अधिकारी द्वारा 1 दिन पहले सूचना दिया गया |

 

96 मकान को ध्वस्त किया,

खाली करने के लिए , और सुबह होते ही पुलिस पूरे दलबल के साथ बुलडोजर लेकर मकानों को हटाने के लिए और अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंच गई , बुलडोजर एक-एक कर 96 मकान को ध्वस्त किया,मकान पर बुलडोजर चलते देख पीड़ित परिवारों में भारी आक्रोश हुआ और मौजूद कर्मचारी और पुलिस वालों से तू तू मैं मैं और झड़प करने लगे,

 

कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया,

हंगामा कर रहे लोगों को मजिस्ट्रेट ने कहा कि एसडीओ साहब के आदेश पर यह कार्रवाई हो रहा है वही कुछ कर सकते हैं, इतना सुनते ही पीड़ित परिवार ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया, लेकिन एसडीओ कार्यालय के गेट बंद होने के कारण पीड़ित परिवार एसडीओ से नहीं मिल पाए और सड़क पर हंगामा कर अपना विरोध दर्ज कराते दिखे  इसी बीच वैशाली जिले के डीएम महनार प्रखंड के दौरे पर पहुंचे तो पीड़ित परिवार बालों ने इसकी शिकायत जिले के डीएम से किया , जिला अधिकारी ने लोगों का शिकायत सुना और देख लेने का इशारा कर निकल गए

Share This Article