सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा इंजीनियर कॉलेज में पांच छात्रों को रैंगिग करते पकड़ा गया है.मामले की जांच के बाद आरोपी पांच छात्रों को अगले बीस दिन के लिए कॉलेज और क्लास से बाहर कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार रैगिंग के आरोप पर कालेज प्रशासन ने पूरे मामले की जांच भी कराई. जिसमें रैगिंग का मामला सत्य पाया गया और जांच कमिटी के अनुशंषा पर यह कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई के आदेश जैसे ही बाहर निकला आरोपी छात्रों के समर्थन में दर्ज़नों छात्र कॉलेज कैम्पस पहुंच गए. कार्रवाई पर अपना विरोध दर्ज़ कराया.
टकराव की स्थिति को देखते तत्काल कालेज कैम्पस में पुलिस को भी बुला लिया गया.फिलहाल कॉलेज प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है. वही छात्र सभी आरोपों को झूठ बताते हुए कारवाही को वापस लेने की मांग पर अड़े है.दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि एक दिन पहले लंच टाइम के समय सीनियर कुछ छात्र जूनियर क्लास के अंदर चले गए और सभी छात्रों को क्लास रूम में रैगिंग कराई. कुछ छात्रों ने भूख से चक्कर आने की बात भी कही, पर सीनियर छात्र क्लास में उपस्थित जूनियर छात्रों को लंच के लिए नहीं जाने दिया. जब छात्रों की क्लास का समय हुआ तो सभी जूनियर छात्र ने इसकी लिखित शिकायत की. इसके बाद कॉलेज ने पूरे मामले की जांच कार्रवाई तो पूरा मामला सत्य पाया गया.
प्रिंसिपल का कहना है कि अब किसी भी परिस्थिति में कॉलेज प्रशासन अपना निर्णय नहीं बदलेगा.उन्होंने कहा कि सीनियर छात्र की उदंडता की वजह से करीब छह माह पहले एक छात्र ने आत्महत्या तक कर चुका है. छात्र गलती करते है फिर अपने समर्थन में छात्रों को गोलबंद कर अपनी बात मनवा लेते थे, अब ऐसा नहीं होगा.जानबूझ कर रैगिंग करेंगे तो सख्त कार्रवाई जरूर होगी.