बिहार के डीजीपी का बड़ा एक्शन, गौरीचक थाना प्रभारी सस्पेंड, पुलिसकर्मियों का तबादला
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने एक्शन की वजह से भी खूब जाने जाते हैं। आॅन द स्पाॅट फैसले लेने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक और एक्शन चर्चा में है। दरअसल उन्होंने एक साथ पूरे थाने को नाप दिया है। जानकारी के मुताबिक शराब बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने न सिर्फ गौरीचक थाने के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है बल्कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।
बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों शराबबंदी को लेकर जगह-जगह गांव में जाकर शराबबंदी को लेकर जन चैपाल लगा रहे हैं। ग्रामीणों में शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने के अभियान में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने अचानक गौरीचक थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। शराब मामले में कोताही बरतने पर डीजीपी ने गौरीचक थाना के सभी 9 पुलिस कर्मी का तबादला करते हुए गौरीचक के थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।