बेगूसराय में प्रशासन द्वारा साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक

City Post Live - Desk

बेगूसराय में प्रशासन द्वारा साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में मतदाता जागरुकता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्किट हाउस से डीएम राहुल कुमार, डीडीसी प्रियदर्शनी, एसडीएम संजीव कुमार चौधरी समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों के साथ स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता नारा लगाते हुए रैली की शुरुआत की। रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर शहर के पास सुभाष चौक हर हर महादेव चौक होते हुए रिफायनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र परिसर पहुंची। साइकिल रैली के कल्याण के पहुंचने के बाद कल्याण के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कला जत्था की टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने की विशेषता बताएं इस अवसर पर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर किसी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए जिला प्रशासन द्वारा वोट करने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई साइकिल जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को संदेश देना चाहते हैं लोग अपने मताधिकार का प्रयोग इस आने वाले 29 अप्रैल को जरूर करें।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article