41 लड़कियों से यौन शोषण मामले पर बरसे तेजस्वी, 28 को निकालेंगे साईकिल रैली
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के सरकारी महिला अल्पावास में 41 लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से बच्चियों और लडकियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं हो रही है वो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही इस बात कि पुष्टि की थी कि मुजफ्फरपुर के सरकारी महिला अल्पावास गृह में तकरीबन 30 से 40 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना हुई है. जिसपर आज pmch की रिपोर्ट के बाद मुहर लग गई.
नीतीश सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी बस अपनी कुर्सी के लिए जी रहे हैं. उन्हें न राज्य से मतलब है न राज्य में बढ़ रही हिंसा से. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे भाजपा को सीट के लिए एक महीने का अल्टीमेटम देते हैं वैसे क्यों नहीं पुलिस प्रशासन को अपराध मुक्त करने के लिए कहते हैं. सुशासन के नाम पर राज्य ने उनकी चार सरकारें देख ली. लेकिन सुशासन कहाँ है.
राज्य में हर दुसरे दिन बच्चियों और औरतों के साथ यौन शोषण और बलात्कार की घटाएं सामने आती है. उनके गृह जिले में अपराध और कुकर्म की घटनाएं घटित हो रही है. लेकिन उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. उन्हें बस वोट की राजनीति करने से मतलब है. तेजस्वी ने कहा कि 28 जुलाई को राजद महिलाओं के साथ बढ़ रहे कुकर्म और अपराध के खिलाफ साईकिल रैली निकालेगी. यह रैली गया से शुरू होकर, गाँधी मैदान में ख़त्म होगी.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी ने बीजेपी और आरएसएस को बिहार में लाने का काम किया है. उनके लिए रेड कारपेट बिछाकर खुद को वोट बैंक की राजनीति के लिए सेक्युलर बताते हैं. जिसने आरक्षण ख़त्म करने का काम किया, जिसने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इंकार किया, विशेष पैकेज देने की बात कर मुकर गए. आज उनकी गोद में बैठ नीतीश राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अबतक सो रही है जबकि बाढ़ के बिहार में पैदा होने लगे हैं. उनके द्वारा अबतक बाढ़ बचाव की कोई तयारी नहीं हुई है. इस भीषण समस्या से गरीबों को बचाने के लिए न कैम्प और न NDRF की टीम और न ही नौकाओं की व्यवस्था की गयी है.
कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट