सिटी पोस्ट लाइव :केंद्रीय मंत्री सह बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र शुक्रवार की शाम दिल्ली से पटना पहुँचने के साथ ही बिहार की सियासत गरमा गई है.आज केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक एक अणे मार्ग, मुख्यमंत्री आवास में दोनों नेताओं के बीच सुबह ग्यारह बजे यह मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि उनकी इस मुलाकात में बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में एनडीए के दलों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो जाएगा.
बिहार में स्थानीय निकाय की चौबीस सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) पर सहमति बन सकती है. केंद्रीय श्रम मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) आज यानी शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक एक अणे मार्ग, मुख्यमंत्री आवास (CM House) में दोनों नेताओं के बीच सुबह ग्यारह बजे यह मुलाकात होगी.
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दो दिन पहले कहा था कि बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव के पटना आने के बाद विधान परिषद के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी.सूत्रों की मानें तो जनता दल युनाइटेड (जेडीयू)-बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत फाइनल स्टेज में है. हालांकि इसका एलान कब होगा, इसको लेकर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
बिहार विधान परिषद् की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उसमें 19 विधान पार्षद जुलाई 2021 में रिटायर हुए थे. इन चौबीस सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी अपनी सभी तेरह सीटिंग सीटों पर अपना प्रत्याशी देना चाहती है. जबकि जेडीयू, बीजेपी के साथ चले आ रहे फॉर्मूले के तहत आधी-आधी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर जोर दे रहा है. इससे इन दोनों पार्टियों के बीच एक सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है.