भूमिहार ब्राह्मणों ने किया ऐलान-7 नवंबर को भरेंगे गांधी मैदान

City Post Live - Desk

भूमिहार ब्राह्मणों ने किया ऐलान-7 नवंबर को भरेंगे गांधी मैदान

सिटी पोस्ट लाइव : नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत धुस स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन जिला इकाई रोहतास के तत्वाधान में प्रेस वार्ता सह आमंत्रण सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीत कुमार पाण्डेय व मंच संचालन सुभाष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भोजपुरी गायक सोनू राय ने स्वागत देश भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि भूमिहार ब्राह्मण समाज के आरक्षण का आधार आर्थिक हो या सवर्ण समाज को 25 प्रतिशत आरक्षण का समुचित लाभ हर स्तर पर दिया जाये, सवर्ण आयोग का पुनर्गठन कर उसे संवैधानिक दर्जा दिया जाये, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को मिल रहे दस प्रतिशत आरक्षण के साथ अन्य वर्गों की तरह उम्र सीमा में छूट व 50 हजार से एक लाख रुपये तक कि प्रोत्साहन राशि दी जाये, हर शहर व जिला मुख्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर भूमिहार ब्राह्मण छात्रों के लिए परशुराम छात्रावास का निर्माण किया जाये तथा सवर्ण बाहुल्य पंचायतों को उचित प्रतिनिधित्व की दृष्टिकोण से सवर्णो के लिए आरक्षित कर दी जाये।

वहीं जिला अध्यक्ष ने आगामी 07 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में भूमिहार ब्राह्मण समाज से भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला संयोजक अजय पांडेय, अवध बिहारी तिवारी, संजय तिवारी, अजय पांडेय, मोनू पांडेय अनिल तिवारी, युगलकिशोर तिवारी, मुरारी पांडेय, विजय तिवारी, पवन पांडेय, दाया राय व पप्पू पांडेय समेत अन्य ब्राह्मण एवं भूमिहार समाज लोग मौजूद थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article