लालू की तरफ से आज भोला यादव दाखिल करेंगे नामांकन, 10 दिसम्बर को अध्यक्ष के नाम का एलान
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी की स्थापना के बाद से हीं पार्टी के सुप्रीमो रहे हैं। इस बार यह माना जा रहा था कि शायद वे तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप देंगे लेकिन इस बार भी लालू यादव का हीं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए लालू प्रसाद एकमात्र उम्मीदवार हैं जिनकी तरफ से राजद नेता भोला यादव आज नामांकन करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच भी आज ही की जाएगी।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुनाव सिर्फ एक औपचारिक कवायद भर है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए लालू प्रसाद एकमात्र उम्मीदवार हैं। लालू प्रसाद यादव की तरफ से राजद नेता भोला यादव ने नामांकन पत्र हासिल किया है।पार्टी के नेताओं के अनुसार आज पटना स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 10 दिसंबर को बापू सभागार में नवगठित राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की जाएगी।