लालू भक्त भोला यादव की लालू फैमिली में इंट्री बंद, पैदा हो गया बड़ा कन्फ्यूजन
सिटी पोस्ट लाइव : 2019 के लोक सभा चुनाव के पहले ही लालू एंड फैमिली के भीतर बड़ा घमासान मचा हुआ है. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के पत्नी से तलाक की अर्जी से लालू फैमिली में मचे बवाल के बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है.लालू यादव के हनुमान भोला यादव की लालू फैमिली में इतरी बंद हो गई है. इस लालू भक्त विधायक नेताजी को अब लालू यादव से दूर ही रहने को कह दिया गया है. पिछले हफ्ते तक ये विधायक नेताजी लालू यादव से संपर्क के सबसे भरोसेमंद एकमात्र माध्यम थे.
इस विधायक के लिए सबसे बुरी खबर ये है कि रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव ने भी विधायक नेताजी को दूर रहने को कह दिया है. तरह–तरह की चर्चाएं फैल रही हैं. विधायक नेताजी को दूर किए जाने की सूरत में लालू यादव से संपर्क का नया माध्यम कोई रंजन नामक व्यक्ति बना है, जो लंबे अर्से से सेवा करता आ रहा है. मतलब रंजन को तरक्की मिल गई है.
विधायक नेताजी को इनर सर्किल से मिली छुट्टी पर राजद के कई नेता भी आश्चर्य कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कई सालों से ये लालू यादव के सबसे भरोसेमंद रहे हैं. कर्मचारी से नेताजी बने इनके संदेशे को लालू यादव का निर्देश ही माना जाता रहा है. इधर के दिनों में जब से लालू यादव जेल और अस्पताल के फेर में हैं, सबसे अधिक सेवा की भूमिका में ये विधायक नेताजी ही दिखते थे. मीडिया भी कोई बात कंफर्म करने को इन्हें ही तलाशता था. पर, अब सब कुछ से दूर कर दिए गए हैं. खबर है कि पटना में मैडम राबड़ी देवी भी खफा हैं.
इनर सर्किल से आउट किए जाने के बाद ये विधायक नेताजी सिर्फ एक दिन जिस लालू आवास में देखे गए हैं जिस दिन तेजप्रताप यादव ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी. सूत्रों के अनुसार इन्हें बिना बुलावे के लालू रबडी हाउस में नहीं आने का निर्देश दिया गया है.ये विधायक जी लालू फैमिली के सबसे बड़े राजदार हैं .इन्हें लालू फैमिली से हमेशा के लिए दूर रखना संभव नहीं.