नालंदा में भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन को नहीं मिली दंगल करने की अनुमति

City Post Live

नालंदा में भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन को नहीं मिली दंगल करने की अनुमति

सिटी पोस्ट लाइव : अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये नालंदा पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के सिने स्टार रवि किशन को अपना कार्यक्रम करने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी. रवि किशन को जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद उनका नालंदा में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. रवि किशन को मंगलवार को बिहारशरीफ में एक कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होना था.

अपनी फिल्म सनकी दरोगा के प्रमोशन के लिये बिहार के अलग-अलग जिलों में घूम रहे हैं. इश दौरान मंगलवार को वो नालंदा भी पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी. नालंदा जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर रवि किशन ने हैरानी जताई है. रवि किशन इस आयोजन में शामिल होने के लिए बिहारशरीफ पहुंच चुके थे तब उन्हें प्रशासन के फैसले की जानकारी मिली जिसके बाद वो डीएम से मिलने जा पहुंचे. रवि किशन के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिये जाने के बारे में एसडीएम जनार्दन अग्रवाल ने बताया कि हमने पूर्व में ही कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि यह मैदान छोटा है और सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

रवि किशन इस आयोजन में शामिल होने के लिए बिहारशरीफ पहुंच चुके थे तब उन्हें प्रशासन के फैसले की जानकारी मिली.रवि किशन  डीएम से मिलने जा पहुंचे.लेकिन उन्हें कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिली. रवि किशन के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिया जाने का कारण बताते हुए एसडीएम जनार्दन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने  कार्यक्रम करने के अनुमति नहीं दी क्योंकि यह मैदान छोटा है और सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम कराने की अनुशंसा कर दी थी फिर भी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. नालंदा जिला प्रशासन के मुताबिक रवि किशन को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होंगे जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. नालंदा जिला प्रशासन के इस रवैया से आयोजकों में जहां निराशा है वही रवि किशन के प्रशंसकों में भारी नाराजगी.रवि किशन ने कहा कि वो पुरे बिहार में घूम घूम कर कार्यक्रम कर रहे हैं. कहीं भी उन्हें परेशानी नहीं हुई .लेकिन नालंदा जिला प्रशासन ने वगैर किसी कारण के अंतिम समय पर उन्हें कार्यक्रम करने से क्यों रोक दिया उनकी समझ में नहीं आ रहा है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article