सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान विषाक्त भोजन खाने 70 से ज्यादा लोग पेट दर्द व उल्टी का शिकार हो गए. आनन फानन में बीमार हुए सभी लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि उदवंतनगर के दक्षिणी एकौना गांव से बारात पीरो के बरौली आई थी. जिसके बाद बारातियों और घरातियों ने शादी में बनाया गया नाश्ता खाया और कुछ देर बाद से ही सबके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. शुरुआत में कुछ लोगों के साथ हुआ लेकिन धीरे धीरे 70 बीमार हो गये.
इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बीमार लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बताए जा रहे हैं. जिनमें बाराती और घराती दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. सभी लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में चल रहा है.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि नाश्ते में कोई जहरीली चीज जाने से लोगों को फ़ूड पॉइजनिंग हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर है. बता दें कि कुछ दिनों पहले कुछ इसी तरह की घटना गया में हुई थी. जिसमें तकरीबन 90 लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार पर गए थे.