पटना में बाबा रामदेव के पतंजली शाॅप को बंद करवाने के लिए आज सड़क पर उतरेगी भीम आर्मी
सिटी पोस्ट लाइवः राजधानी पटना में आज भीम आर्मी बड़ा बवाल करने जा रही है। भीम आर्मी योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजली शाॅप को बंद करवाने के लिए सड़क पर उतरेगी। ‘द ग्रेट भीम आर्मी’ पूरे देश में बाबा रामदेव का विरोध कर रही है। दरअसल भीम आर्मी बाबा रामदेव के एक बयान से नाराज है। आज पटना के अशोक राजपथ स्थित बाबा रामदेव द्वारा बनाये प्रोड्क्ट यानी पंतजलि की जो दुकानें होंगी, उसे बंद करवाया जाएगा. और जो दुकानदार बंद करने से इनकार करेंगे.
उनके दुकान को सील कर दिया जाएगा. द ग्रेट भीम आर्मी के संयोजक अमर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ अशोक राजपथ पर स्थित अंबेडकर आवास से निकलेंगे. और महेंदू होते हुए कारगुल चैक पहुंचेंगे. और इस रास्ते पर जो पतजलि की दुकानें होंगी उसे बंद करवाया जाएगा.
इससे पहले द ग्रेट भीम आर्मी के संयोजक अमर आजाद ने करीब तीन महीने पहले पटना के मोना सिनेमा हॉल में फिल्म ऑर्टिकल-16 चालू करवाने को लेकर मोना सिनेमा पहुंचे थे. तब भी खूब बवाल हुआ था. और आज एक बार बाबा रामदेव के एक बयान के बाद दुकानें बंद करवाने के लिए निकलने वाले हैं.