सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस 5 जनवरी से अपनी राज्य स्तरीय यात्रा शुरू करने जा रही है.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे 1200 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लोगों से भारी संख्या में इस यात्रा में जुड़ने की अपील की है.
इस यात्रा को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज 28 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे प्रमंडलीय प्रभारियों, जिला पर्यवेक्षकों व पार्टी के 2020 विधानसभा के सभी पूर्व प्रत्याशियों की बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह लेंगे.बैठक में तय होगा कि यात्रा की शुरुवात कहाँ से होगी.लोगों को इस यात्रा से जोड़ने को लेकर रणनीति बनेगी.
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ के अनुसार प्रमंडलीय प्रभारी, जिला पर्यवेक्षकों व 2020 के विधानसभा पार्टी के प्रत्याशियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा ली जाएगी. इस बैठक का उद्देश्य बांका के मंदार पहाड़ से शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को लेकर विशेष एजेंडा रहेगा.