City Post Live
NEWS 24x7

27 सितम्बर को भारत बंद का एलान, किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरेगा महागठबंधन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: भारत में कई महीनों से किसानों के द्वारा आंदोलन जारी है. वे लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 27 सितम्बर को भारत बंद का एलान किया गया है. दरअसल, यह आंदोलन किसानों के समर्थन में होगा और साथ ही नए कृषि कानूनों के विरोध में ही इस बंद का एलान किया गया है. वहीं, इस एलान को लेकर अभी से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में भी इसका असर दिखने वाला है.

बता दें कि, नेटा प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा एक मीटिंग की गयी. वहीं, यह फैसला लिया गया कि भारत बंद का महागठबंधन पुरजोर समर्थन करेगी. वहीं, यह बैठक शुक्रवार को ही तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई थी. जिसके दौरान सभी के द्वारा यह फैसला लिया गया. बता दें कि, बैठक में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता मौजूद थे.

तेजस्वी यादव के इस एलान से साफ़ होता है कि राजद समेत अन्य विपक्षी दल के नेता सड़क पर उतरेंगे. महागठबंधन ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं समर्थन देने का फैसला किया है. बता दें कि, नयी कृषि बिल का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष के नेता भी सत्ता पक्ष पर हमलावर बने हुए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.