राजद ने की नीतीश की तारीफ, भाई विरेन्द्र ने कहा-‘लोग नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को पसंद करते थे’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सियासी गलियारों में दो कयास बेहद मजबूती के साथ टहल रहे हैं। पहला कयास यह है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरी लगातार बढ़ती जा रही है और यह दोस्ती टूट की ओर बढ़ रही है। दूसरे कयास यह हैं कि नीतीश और आरजेडी के बीच नजदीकी बढ़ रही है। इन राजनीतिक दलों की ओर से आने वाले बयान और इन दलों से जुड़े राजनीतिक घटनाक्रम इन कयासों को पुख्ता करते रहे हैं।
आज आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने सीएम नीतीश कुमार के काम की तारीफ की है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि यह सही है कि नीतीश कुमार काम कर रहे हैं और हर सरकार काम करती है। आरजेडी की सरकार ने भी बिहार में अच्छा काम किया है। भाई विरेन्द्र ने कहा कि नीतीश ने सड़क और बिजली की दिशा में बेहतर काम किया है लेकिन और सुधार की जरूरत है।
भाई विरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी को लोग पसंद करते थे। बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव नीतीश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया करते थे। बिहार एक बार फिर इसी जोड़ी को काम करते देखना चाहता है। जेडीयू से दोस्ती को लेकर भाई विरेन्द्र ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ कभी आरजेडी का संबंध खराब नहीं रहा है, लेकिन यह अलग बात रही है कि कुछ कारणों से लोग हमसे या हम लोगों से अलग होते रहे हैं। देश में अगर धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक हो जाए तो साम्प्रदायिक शक्तिों को उखाड़ फेंका जा सकता है। जाहिर है आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र के बयान से यह संकेत जरूर मिल रहा है कि बिहार की सियासत का मौसम बदल गया है।