मनेर में भाई विरेन्द्र पर बरसे तेजप्रताप-‘रोडवो नहीं बनाया, पानी जमा है, विधायक ने काम नहीं किया’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद में एक बात तो बिल्कुल साफ है कि तेजप्रताप यादव की अपने हीं पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से ठनी रहती है। जिन नेताओं से तेजप्रताप की दुश्मनी जगजाहिर है उनमें मनेर से राजद विधायक भाई विरेन्द्र का नाम भी शामिल है। अक्सर जब तेजप्रताप यादव ने भाई विरेन्द्र पर हमला किया है तो बदले में सधे शब्दों में हीं सही लेकिन भाई विरेन्द्र ने भी तेजप्रताप पर पलटवार किया है। पाटलपुत्रा सीट को लेकर कभी भाई विरेन्द्र को उनकी औकात बताने वाले तेजप्रताप यादव एक बार फिर उन पर हमलावर थे।
दरअसल तेजप्रताप यादव कल पाटलीपुत्रा सीट से राजद उम्मीदवार और अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के लिए प्रचार करने मनेर विधानसभा के कई गांवो में पहुंचे थे। मनेर के छितनावां गांव में एक व्यक्ति ने उनसे सड़क की बदहाली की बात की तो उन्होंने कहा कि मीसा दीदी को जिताईए सबका भला होगा। तेजप्रताप सिर्फ इतना बोलकर निकल जाते तो कोई बात नहीं होती लेकिन तेजप्रताप यादव ने यह भी कह दिया कि वाकई रोड नहीं बना है, सड़क पर पानी जमा है, विधायक ने कुछ विकास नहीं किया है। यानि तेजप्रताप यादव ने अपनी हीं पार्टी के विधायक पर काम नहीं करने का आरोप मढ़ दिया और सार्वजनिक रूप से यह कह दिया कि विधायक ने काम नहीं किया है सड़के बदहाल हैं और सड़क पर पानी जमा है।
इस बयान के बाद यह और स्पष्ट हो चला है कि भाई विरेन्द्र से उनकी तल्खी किस हद तक है। तेजप्रताप यादव प्रचार अभियान के दौरान वहां मिचईया बाबा के मंदिर भी गये जहां अक्सर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जाया करते थे। वहीं तेजप्रताप यादव से एक बुर्जुग व्यक्ति ने हाथ जोड़कर यह कहा कि आप थोड़ा शांत रहा करें तो तेजप्रताप यादव ने जवाब दिया कि हम शांत रहेंगे तो लड़ाई कैसे होगी, राजनीति में यह सब चलते रहता है।