बीजेपी-शिव सेना को भागवत की नसीहत, स्वार्थ से दोनों का होगा नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है.भागवत ने इशारों-इशारों में बीजेपी और शिवसेना दोनों को नसीहत दी है. भागवत ने कहा कि अपने स्वार्थ को बहुत कम लोग छोड़ते हैं. मोहन भागवत ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सब जानते हैं कि स्वार्थ बहुत खराब बात है लेकिन अपने स्वार्थ को बहुत कम लोग छोड़ते हैं.उन्होंने कहा कि सबको पता है कि प्रकृति को नष्ट करने से हम नष्ट हो जाएंगे. पर प्रकृति को नष्ट करने का काम थमा नहीं. सब जानते हैं कि आपस में झगड़ा करने से दोनों की हानि होती है लेकिन आपस में झगड़ा करने की बात अभी तक बंद नहीं हुई.
भागवत के इस बयान को शिवसेना और बीजेपी दोनों के लिए नसीहत के रूप में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री पद पर अड़े रहते हुए एनडीए को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बावजूद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया. वहीं, बीजेपी की तरफ से भी फिलहाल दोस्ती की कोई कोशिश नहीं दिख रही है. शिवसेना लगातार कह रही है कि मुख्यमंत्री उसी का होगा.
राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने को लेकर दोनों ही दलों के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों के बीच खींचतान इस कदर बढ़ गया कि 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई. शिवसेना ने बीजेपी के सामने 50-50 फॉर्मूला रखा था जिसपर बात नहीं बन सकी थी. पार्टी के नेता संजय राउत लगातार भाजपा पर आरोप लगा रहे थे. वहीं, बीजेपी का कहना था कि सीएम के पद को लेकर शिवसेना के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था.