एनएच 31 पर ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.ऑटो की स्पीड थोड़ी ज्यादा थी और साइड लेने के चक्कर में वह ट्रक से टकरा गया. टक्कर से ऑटो में सवार 2 लोग दूर जा गिरे . ज्यादा खून निकलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के भागलपुर में बुधवार को ऑटो और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है . घटना नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर रामू चौक के पास एनएच-31 की है.जानकारी के मुताबिक एनएच 31 पर ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.
मृतकों के नाम मिथिलेश यादव, सिंटू कुमार, रामचंद्र राम, सिकंदर यादव है.एक व्यक्ति की पहचान अभीतक नहीं हो पाई है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो की स्पीड थोड़ी ज्यादा थी और साइड लेने के चक्कर में वह ट्रक से टकरा गया. टक्कर से ऑटो में सवार 2 लोग दूर जा गिरे . ज्यादा खून निकलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ऑटो ड्राइवर सिकंदर यादव खगड़िया के मानसी खुटिया का रहने वाला है.
इस घटना के बाद सैकड़ों लोग जमा हो गए.लोगों में इस दुर्घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है.लेकिन इस दुर्घटना में ट्रक से ज्यादा ऑटो वाले का दोष है इसलिए पुलिस निशाने पर नहीं है.पुलिस ने सभ लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेंज दिया है.