भागलपुर : दहेज़ के लिए पति ने गर्भवती पत्नी को छोड़ा, पीड़िता ने लगाई DIG से गुहार
सिटी पोस्ट लाइव : दहेज़ लेना या देना कानूनी अपराध है लेकिन दहेज़ लोभियों के लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक बार फिर एक दहेज़ की मांग से परेशान महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित महिला न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अपने गर्भ में पल रहे पांच महीने के बच्चे के लिए न्याय की गुहार कर रही है. दरअसल भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी रजनीश कुमार पर भोजपुर आरा की रहने वाली 5 माह की गर्भवती युवती ने शादी के बाद प्रताड़ित करने के साथ 25 लाख रुपया दहेज में मांगने का आरोप लगायी है.
युवती ने भागलपुर के डीआईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए युवती ने बताया कि 2016 में भागलपुर में पढ़ाई के दौरान रजनीश नाम के लड़के से मुलाकात हुई और दोस्ती के बाद दोनों ने प्रेम विवाह 9 जनवरी 2019 को कर लिया. पीड़िता ने बताया कि पति राजस्थान के कोटा में स्टेशन मास्टर हैं. पति के परिवार वालों को शादी की खबर लगी और अंतरजातीय विवाह को लेकर शादी के खिलाफ हो गये. इतना ही नहीं 25 लाख रुपया पति के घर वाले मांग रहे हैं. पैसा नहीं देने पर पति की दूसरी शादी कराने की बात कर रहे हैं.
युवती ने बताया कि पूरे मामले को लेकर कई बार स्थानीय थाना पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं मिला.
पांच माह से थाना का चक्कर काट रही हूं. पीडिता ने बताया कि मेरे गर्भवती होने के बाद से ही मुझे छोड़कर पति फरार हैं. कई बार फोन करने के बाद भी वे फोन नहीं उठाते. वहीँ पति के घरवालों के तरफ से लगातार दहेज़ की डिमांड और पति की दूसरी शादी की धमकी दी जाती है.