सिटी पोस्ट लाइव :भागलपुर जिला प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी कोरोना के संक्रमण से नहीं बचा है.डीएम, एडीएम,डीडीसी,डीपीआरओ के बाद अब कमिश्नर भी संक्रमित हो चुकी है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार का इलाज चल रहा है.दुसरे अधिकारी और कर्मचारी का इलाज विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है. इस बीच कोरोना पीड़ित प्रमंडलीय आयुक्त वन्दना किन्नी की हालत गंभीर होने की खबर आ रही है. उन्हें एम्बुलेंस से पटना एम्स लाया गया है.उन्हें सांस लेने में तकलीफ है. प्रमंडलीय आयुक्त को आनन- फानन में एम्बुलेंस से पटना लाया गया है.
उनके साथ भागलपुर से डॉक्टर्स की एक टीम आई है. गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त अपने विभागीय काम काज के दौरान ही कोरोना संक्रमित हो गयी थीं. पिछले कई दिनों से वह होम क्वारंटाइन थी और उनके सरकारी आवास पर ही उनका इलाज चल रहा था. भागलपुर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार का इलाज पहले पटना अब दिल्ली में चल रहा है. साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी का इलाज विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. जिला प्रशासन के कर्मचारियों का भी संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. प्रखंड स्तर के भी ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं. साथ ही कोरोना वायरस का प्रभाव जेलों में भी देखा गया है.