सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप पटना में गलत तरीके से गाड़ी की पार्किंग करेगें तो 500 रुपए, फोर व्हीलर चलाते वक्त ड्राइवर और पैसेंजर ने सीट बेल्ट नहीं लगाया तो 1000 रुपए,बाइक/स्कूटर जैसे टू व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहने तो 1000 रुपए, बाइक/स्कूटर आदि टूव्हीलर गाड़ी पर ट्रिपल राइडिंग करते पकडे गए तो 1000 रुपए, टूव्हीलर वाहनों पर पीछे बैठनेवाले यात्री ने हेलमेट नहीं पहना है तो 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा. बिना परमिट ऑटो व टेम्पो चलाने वालों पर 2000 रुपए और गलत साइड गाड़ी चलाने वालों पर 5000 रुपए, बिना लाइसेंस के किसी भी तरह का वाहन चलाने वालों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
पटना ट्रैफिक पुलिस 25 मार्च से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ़ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान में बगैर लाइसेंस, बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट लगाए और ट्रिपलिंग समेत अन्य नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माना लगेगा. इस तरह से ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों पर अब विशेष तौर पर नजर रखी जाने वाली है. बगैर परमिट के ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी पटना की ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.
25 मार्च से पूरे राजधानी में शुरू होनेवाला वहां जांच अभियान कम से कम 10 दिनों तक चलेगा. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस के अफसर और जवान मुस्तैदी से नियमों का पालन न करने वालों को पकड़ेंगे. राजधानी पटना में अभी बाइक चलाने वाले ही सिर्फ़ हेलमेट लगाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
इस विशेष जांच अभियान के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. बाइक पर पीछे बैठे लोग बगैर हेलमेट के मिले तो उन्हें भी जुर्माना भरना होगा. ग्रामीण इलाकों के परमिट पर शहर के अंदर ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी सख्त नजर रहेगी. बगैर परमिट के चलाने वालों से भी जुर्माना वसूला जाएगा. 25 मार्च से पूरा पुलिस महकमा इन नियमों का पालन कराने में जुट जाएगा.