बेतिया : गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, इलाके में मचा कोहराम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है वहीं, दूसरी ओर हादसे भी कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में खबर बेतिया की है जहां, गंडक नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूब गए. यह घटना बगहा नगर से सटे चखनी राजवाटिया पंचायत की है. वहीं, तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी की मुताबिक, कुछ लोगों ने बच्चों को डूबता देख शोर मचाया और कुछ लोग बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूदे भी लेकिन, तब तक सभी बच्चे नदी में डूब चुके थे. वहीं, बेतियाह में इस तरह की घटना पहले ही हो चुकी है. वहीं, इस घटना के बाद बच्चों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो चूका है.

Share This Article