बेगूसराय : फिर शुरू हुई डंडे से वरमाला, लोगों को दिया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज

City Post Live - Desk

सिट पोस्ट लाइव : पिछले साल जब कोरोना ने देश में दस्तक दी थी तो उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करते हुए कई शादियां हुई थी, जिसमें दूल्हा दुल्हन को डंडे के सहारे वरमाला पहना कर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज देते दिखे. एकबार फिर जब कोरोना की दूसरी लहर देश में चल रही है तो भी शादियां हो रही है. साथ ही इस बार भी डंडे से वरमाला पहना कर लोगों को मैसेज दिया जा रहा है. दरअसल बेगूसराय में कोरोना महामारी के बीच नाइट कर्फ्यू में हुई शादी चर्चा का विषय बन गया है

इस शादी में दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डंडे के सहारे से एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाला की रस्म अदायगी की। दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार निवासी गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात पहले से तय थी‌। तय तिथि के अनुसार लड़की पक्ष के लोग तेघरा बाजार शांति भवन धर्मशाला पहुंचे जहां कृतेश कुमार और ज्योति कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से की गई ।

इस दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डंडे की मदद से एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाला की रस्म अदायगी की। डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया है ‌ दरअसल कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने का गाइडलाइन जारी है ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को जागरूक भी किया गया। दूल्हे ने बताया कि यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना उन्हें हमेशा याद रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी इस शादी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है जो समाज को कोरोना गाइडलाइन पालन करने का प्रेरित भी करती है।

Share This Article