सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घर से भागे हुए एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है. घटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना अंतर्गत अझौर गांव की है. आरोप लगाया जा रहा है कि, गांव के ही एक युवक नीतीश कुमार गांव के ही एक नाबालिक 16 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से 22 अप्रैल को लेकर फरार हो गया.
उक्त मामले में लड़की के परिजनों ने आरोपी नीतीश कुमार पर नाबालिग लड़की को भगाने का मामला दर्ज करवाया था. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, लड़की अपने प्रेमी नीतीश कुमार के साथ ही रहने की बात कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने कही भागकर मंदिर में शादी भी कर ली है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट